सागर शहर के मुख्य इलाके तीन बत्ती पर ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गए मजहबी जुलूस में विवादित नारेबाजी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 12 सेकंड के वीडियो में जुलूस के दौरान ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए जाते स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह जुलूस कांग्रेस नेता फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी के नेतृत्व में निकाला गया था।
ये भी पढ़ें- सिद्धिविनायक के चल समारोह में तनाव, लव जिहाद की झांकी निकलने से एक पक्ष को लगा बुरा, आमने-सामने
हिंदू संगठनों ने की शिकायत
अचानक लगे इन नारों से माहौल तनावपूर्ण होता दिखाई दिया। हिन्दू संगठनों ने इन नारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस घटनाक्रम की शिकायत सागर पुलिस अधीक्षक की है। हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है कि सागर शहर को सामाजिक धार्मिक सौहाद्र के लिए जाना जाता है और इस प्रकार के भड़काऊ नारेबाजी कर शहर की फिजा खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। इस मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि बीते दिनों प्रशासन ने शांति समिति की बैठक में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी उन्होंने कहा कि शिवसेना मांग करती है कि ऐसे भड़काऊ नारे लगाने वालो पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए अन्यथा शिव सेना सहित अन्य संगठन उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस भी सतर्क हो गई है।
इस मामले पर सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और उसमें जो भी तथ्य आएंगे उन पर विधिजन्य कार्यवाही की जाएगी।
Next Article
Followed