मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक बार फिर उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब ईद-मिलाद-उन-नबी के दूसरे ही दिन शहर के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उसके बाद गुस्साए समाज के लोग सड़कों पर आ गए और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर शहर की जामा मस्जिद कटरा बाजार की चारों रोड पर चक्का जाम कर दिया। हालात को देखते हुए तत्काल पुलिस बल सक्रिय हुआ और भीड़ को तितर बितर किया गया।
दरअसल शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले हरीश कोरी नामक शख्स सहित एक अन्य युवक ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी के बाद जैसे ही यह खबर समाज में फैली तो बवाल मच गया। समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने शहर के मुख्य कटरा बाजार के चारों रोड पर चक्का जाम कर दिया। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझाइश के बाद सड़क से हटाया गया।
ये भी पढ़ें-
उफनती नदी में कूदे दादा, पोते को बचाकर तैरते रहे मगर नहीं पहुंच पाए पोती तक, भोपाल में दर्दनाक हादसा
बताया जा रहा है कि हरीश कोरी नामक युवक ने सोशल मीडिया पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसको लेकर समाज में काफी नाराज हो गए। इसी गुस्से के बाद लोग सड़कों पर उतर आए। फिलहाल पुलिस ने हरीश कोरी नामक युवक साहित एक अन्य युवक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की पुलिस विभाग से अपील की है। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक तथा आपत्तिजनक सूचनाएं पोस्ट करने उन्हें लाइक शेयर करने वाले लोगों को ताकीद किया है कि अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।