सीहोर जिले के खिवनी अभ्यारण्य स्थित भेरू खो वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने पहुंचे वीआईटी कोठरी कॉलेज के पांच में से दो छात्र हादसे का शिकार हो गए। वाटरफॉल के नजारे को कैमरे में कैद कर रहे एक छात्र का अचानक पैर फिस गया, जिससे वह पानी में बह गया। दूसरे छात्र ने उसे बचाने की कोशिश की, इस दौरान वह भी तेज बहाव में बह गया। रविवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के अनुसार, यह घटना रविवार शाम 5 से 6 बजे के बीच की है, जब छात्र झरने के पास नहाने और तस्वीरें खींचने में व्यस्त थे। इसी दौरान एक छात्र सेल्फी लेने के लिए झरने के करीब गया और पैर फिसलने से पानी में गिर गया। उसे डूबता देख दूसरा छात्र उसे बचाने के लिए कूद पड़ा, लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गया। डूबने वाले छात्रों की पहचान सिम्मुक गुनडूर और हेमंत पिता कृष्णा राव के रूप में हुई है। दोनों छात्र हैदराबाद के रहने वाले थे, यहां वे वीआईटी कोठरी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। उनके साथ आए तीन साथियों नरेंद्र निवासी जामनगर (गुजरात), वामासी और ललित दोनों निवासी हैदराबाद ने किसी तरह जंगल से बाहर निकलकर पुलिस को सूचना देने पहुंचे। सभी छात्रों की उम्र 20 वर्ष के करीब है।
ये भी पढ़ें:
सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा महाकाल ने दिए श्री गणेश स्वरूप में दर्शन, भक्तों की भीड़ उमड़ी
रात का अंधेरा बना रेस्क्यू में बाधा
सूचना मिलते ही इछावर थाना पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अंधेरा और दुर्गम पहाड़ी इलाका रेस्क्यू कार्य में बाधा बना। पुलिस ने बताया कि झरना अत्यधिक गहरा है और हाल की बारिशों के कारण बहाव तेज है, जिससे रात में रेस्क्यू करना असंभव हो गया। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह से दोनों छात्रों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की मदद से अभियान शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल पर गोताखोरों और बचाव दल को भेजा गया है, लेकिन अब तक दोनों छात्रों का कुछ पता नहीं चला है। उधर, कॉलेज प्रबंधन छात्रों के परिवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
साल में केवल एक बार नागपंचमी पर खुलते हैं इस मंदिर के पट, जानिए कब होंगे दर्शन