रात के अंधेरे में जुए की फड़ जमी हुई थी। जुआ खेलने वालों को तनिक भी आभास नहीं था कि पुलिस उन तक पहुंच जाएगी। वे बड़े ही बिंदास तरीके से जुए के दांव लगा रहे थे, तभी सीहोर जिले की रेहटी पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर दी। अचानक पुलिस के पहुंचने से जुआरियों के होश उड़ गए। इस दौरान पुलिस ने मौके से 21 इज्जतदार लोगों को गिरफ्तार कर करीब ढाई लाख रुपए नकद जब्त किए। इसके साथ ही पांच कार और 20 मोबाइल समेत करीब 30 लाख का सामान जब्त किया।
रेहटी थाना प्रभारी राजेश काहरे ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने अनिरुद्ध दुबे के इटारसी जोड़ बायपास के पास स्थित फार्म हाउस पर दबिश दी, जहां पैसे पर हार-जीत का दांव लगाया जा रहा था। पुलिस को देखकर वहां बैठे इज्जतदार परिवारों के लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 52 हजार 500 रुपए नकद, ताश के 104 पत्ते, 5 चार पहिया वाहन और 20 मोबाइल जब्त किए। इस दौरान पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। सभी जुआरियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। थाना प्रभारी राजेश काहरे ने बताया कि संगठित रूप से जुआ खिलाने के कारण भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं को भी जोड़कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ये पकड़े गए आरोपी
- वीरू उर्फ वीरेंद्र पिता गोवर्धन सिंह जाट (42), निवासी मालीबाया
- रूपेश गुप्ता पिता रमेश कुमार गुप्ता (47), निवासी बालागंज, नर्मदापुरम, थाना कोतवाली, जिला नर्मदापुरम
- जितेंद्र पिता जगदीश राठौर (32), निवासी लक्ष्मीधाम कॉलोनी, नेमावर, थाना नेमावर, जिला देवास
- कैलाश पटेल पिता सालिगराम पटेल (43), निवासी शिवजी नगर, इटारसी, थाना इटारसी, जिला नर्मदापुरम
- दिनेश जाट पिता रेवाराम जाट (38), निवासी ग्राम करताना, थाना टिमरनी, जिला हरदा
- आनंद पिता हरीशंकर गौर (54), निवासी ग्राम चौतलाय, थाना सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम
- भागीरथ सिंह पिता दौलतराम सेकरिया (41), निवासी पटवारी कॉलोनी, आईटीआई, नर्मदापुरम
- पंकज सोनी पिता मोहन सोनी (38), निवासी सराफा चौक, जगदीशपुरा मोहल्ला, नर्मदापुरम
- निर्मल यादव पिता मूरत सिंह यादव (32), निवासी शास्त्री कॉलोनी, भैरूंदा, थाना भैरूंदा, जिला सीहोर
- रामपाल पिता रामप्रसाद राजपूत (35), निवासी ऋषि नगर, भैरूंदा, थाना भैरूंदा, जिला सीहोर
- वसीम खान पिता अजीम खान (34), निवासी गंजबड, इछावर, थाना इछावर, जिला सीहोर
- भूपेंद्र पिता नन्नेलाल साहू (39), निवासी कंचन नगर, नर्मदापुरम, हाल प्यासा नगर, इटारसी, थाना इटारसी, जिला नर्मदापुरम
- संजय माली पिता रामनारायण माली (50), निवासी ग्राम जमानी, हाल गरीबी लाइन, इटारसी, थाना इटारसी, जिला नर्मदापुरम
- अमित पिता बृजेश कुमार बड़कुल (37), निवासी महर्षि कॉलोनी, इटारसी, थाना इटारसी, जिला नर्मदापुरम
- अतुल गौर पिता कैलाश गौर (31), निवासी ग्राम होरिया पीपर, थाना देहात, नर्मदापुरम
- नरेंद्र शाह पिता लक्ष्मीनारायण (48), निवासी ग्राम मलोथर, हाल प्यासा नगर, इटारसी, थाना इटारसी, जिला नर्मदापुरम
- विष्णु प्रसाद पिता नंदकिशोर पटेल (35), निवासी पगरावत कला, थाना अवंतिपुर बड़ोदिया, जिला शाजापुर
- अरविंद साद पिता रामस्वरूप साद (44), निवासी ग्राम मलोथर, हाल मालवीय नगर, इटारसी, जिला नर्मदापुरम
- आनंद चौहान पिता मदनसिंह (23), निवासी ग्राम गेहूंखेड़ा, हाल चौपड़ा कॉलोनी, रेहटी, थाना रेहटी, जिला सीहोर
- सत्येंद्र सिंह उर्फ शक्ति पिता होशियार सिंह राजपूत (38), निवासी नांदनेर, थाना शाहगंज
- अनिरुद्ध दुबे (25), निवासी सलकनपुर