राजस्थान के दौसा में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भाकरी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई। जहां AICC के सचिव चिरंजीव राव, सांसद मुरारीलाल मीणा, पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा, जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मीटिंग का आयोजन कर आगामी चुनाव पर रणनीति तैयार की गई।
इधर, सांसद मुरारी ने कहा कि दौसा में लगातार कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यह जीत हमारे बूथ, इकाई, मंडल ब्लॉक के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है और सबसे बड़ी बात ये है कि जनरल सीट पर एक अनुसूचित जाति के उमीदवार को विधायक का टिकट दिया। मतदाताओं और सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विजय दिलाई l संगठनात्मक मजबूती के लिए समय-समय पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व यहां आकर मीटिंग करते रहेंगे तो निश्चित ही कार्यकर्ता और भी मजबूती से फील्ड में रहकर कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगेl
उधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने कहा कि दौसा में कांग्रेस का कार्यकर्ता इस बात का इंतजार नहीं करता कि किसी को कोई पद मिले। बिना स्वार्थ के पार्टी के लिए लगा रहता है। जमीनी स्तर पर हमेशा इमानदारी से काम करता है। इसलिए कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत हासिल होती है। संगठन मजबूती के लिए संगठन विस्तार करने का सुझाव देते हुए कहा कि जो पदाधिकारी किसी कारणवश कार्य करने में असमर्थ हैं या वरिष्ठ होने के करना स्वस्थ ठीक नहीं रहता तो अन्य कार्यकर्ता को उनके साथ लगाया जा सकता है और संगठन विस्तार किया जा सकता हैl
जिला कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश राणा ने बताया कि इस मौके पर भरतलाल तुंगड नेशल कॉर्डिनेटर, प्रद्युम्न सिंह सचिव, पीसीसी महासचिव प्रभारी राजपाल शर्मा, पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा, पूर्व विधायक बांदीकुई जीआर खटाणा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा सहित काँग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एआईसीसी के सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी चिरंजीव राव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर कहा कि मैंने राजस्थान के कई जगह का दौरा किया। मैंने दौसा जैसे कार्यकर्ताओं का जुनून नहीं देखा, मजबूत हौसला आपका है। बूथ इकाई से लेकर मंडल ब्लॉक और जिला तक के सभी पदाधिकारी आज यहां मौजूद हैं, इससे अंदाजा लगा सकता हूं कि यहां कांग्रेस बहुत मजबूत है। इस मजबूती को बनाए रखने वाले जिलाध्यक्ष, सांसद मुरारीलाल मीणा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इतनी मजबूत टीम पार्टी के लिए मैंने खड़ी की हैl