Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rewa News: Video of open firing in Rewa goes viral, police identified the accused
{"_id":"67989255bb7f53b24e013e92","slug":"video-of-youth-terrorizing-the-city-goes-viral-police-alert-rewa-news-c-1-1-noi1337-2565828-2025-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rewa News: युवाओं की दहशतगर्दी का वीडियो वायरल, पुलिस ने चलाया 'रील का रियल खामियाजा' अभियान, होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: युवाओं की दहशतगर्दी का वीडियो वायरल, पुलिस ने चलाया 'रील का रियल खामियाजा' अभियान, होगी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Tue, 28 Jan 2025 04:00 PM IST
Link Copied
गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा था। वहीं, रीवा जिले से आई एक वीडियो ने सबको चौंका दिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक कानून को ताक पर रखकर खुलेआम अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। एक युवक कार की छत पर चढ़कर, तो दूसरा बाइक पर खड़े होकर फायरिंग करता दिखा। इस घटना का वीडियो न केवल बनाया गया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर ‘विकास दुबे कंपनी’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया।
वीडियो ने मचाया हड़कंप
वायरल वीडियो में सैकड़ों युवा बाइक और कार रैली में नजर आ रहे हैं। इस दौरान दो युवकों ने अपने कृत्य से माहौल खराब करने की कोशिश की। वीडियो में देखा गया कि युवक अवैध पिस्टल का उपयोग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि इन युवकों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आदतन अपराधी है मुख्य आरोपी
वीडियो में दिख रहा मुख्य आरोपी एक आदतन अपराधी है, जो पहले धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत जेल जा चुका है। वह हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन फिर से ऐसी गतिविधियों में शामिल हो गया। पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष योजना बनाई है।
'रील का रियल खामियाजा' अभियान का ऐलान
रीवा, एसपी विवेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो हमारी जानकारी में आया है। युवकों द्वारा हवाई फायरिंग की गई है। शहर में इस तरह की दहशतगर्दी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की ओर से लगातार अवैध हथियारों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस ने 'रील का रियल खामियाजा' अभियान शुरू करने का एलान किया है, ताकि ऐसे कृत्य करने वालों को सख्त सबक सिखाया जा सके। इनकी पहचान हो चुकी है और जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों पर हमारी नजर है और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। रीवा पुलिस का यह कड़ा संदेश है कि नियम और कानून को तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।