Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sehore News: Cyber Fraud Worth Crores Using Poor People’s Bank Accounts, Interstate Gang Busted, Two Held
{"_id":"694f5c2f28b40ce67c0390d9","slug":"sehore-newsinterstate-cyber-fraud-gang-busted-in-sehore-two-arrested-for-buying-bank-accounts-sehore-news-c-1-1-noi1381-3778382-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sehore News: गरीबों के खातों से करोड़ों की साइबर ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: गरीबों के खातों से करोड़ों की साइबर ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Sat, 27 Dec 2025 12:35 PM IST
Link Copied
डिजिटल युग में जहां ऑनलाइन लेनदेन आम हो चुका है, वहीं साइबर अपराधी आम लोगों की मजबूरी और लालच को हथियार बनाकर ठगी का जाल फैला रहे हैं। सीहोर जिले में सामने आया यह मामला इसी कड़वी सच्चाई को उजागर करता है, जहां बेरोजगार और जरूरतमंद लोगों को मामूली कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खाते खरीदे गए और उन्हें साइबर ठगी का मोहरा बनाया गया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर को फरियादी रितिक वर्मा पिता संतोष वर्मा (उम्र 21 वर्ष) ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि अज्ञात लोगों ने साइबर फ्रॉड के जरिए उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए हैं। इस पर थाना कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी गांव-देहात और शहरी क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे, जिन्हें पैसों की जरूरत होती थी। उन्हें मामूली कमीशन का लालच देकर बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम हासिल किए जाते थे। इसके बाद इन्हीं खातों का उपयोग साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि निकालने और अन्य खातों में ट्रांसफर करने में किया जाता था, ताकि असली अपराधियों तक पहुंचना मुश्किल हो सके।
सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और मैदानी साक्ष्यों के आधार पर मामले की अंतरराज्यीय कड़ी जोड़ी। इसी क्रम में राजस्थान के जोधपुर निवासी विष्णु साहू और विष्णु खावा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।
इस साइबर ठगी गिरोह में कुल पांच आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इनमें रोहित और कपिल वर्मा निवासी दिवडिया थाना इछावर, अंकित निवासी सीहोर, तथा जोधपुर (राजस्थान) निवासी विष्णु साहू और विष्णु खावा शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और देश के विभिन्न हिस्सों में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक पंकज यादव, मृत्युंजय तिवारी, आरक्षक कपिल मेवाड़ा, चेतन चौहान और कृष्णकांत यादव की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कभी भी अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड, ओटीपी या सिम किसी को न दें। थोड़े से लालच में लिया गया गलत फैसला भविष्य में बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।