Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol four-year-old child who ran out of his house to play on road was run over by truck and died
{"_id":"6729c41cd953fa7d6909333c","slug":"4-year-old-boy-who-ran-on-the-road-from-home-to-play-was-crushed-by-a-truck-died-on-the-spot-the-family-was-in-bad-condition-after-crying-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2284041-2024-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol: घर से सड़क पर खेलने दौड़े चार साल के बच्चे की ट्रक से रौंदने पर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol: घर से सड़क पर खेलने दौड़े चार साल के बच्चे की ट्रक से रौंदने पर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Tue, 05 Nov 2024 01:06 PM IST
शहडोल में घर से खेलने के लिए निकले चार वर्षीय बालक को मिनी ट्रक ने घर के सामने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार सदमे में हैं और गांव में मातम पसर गया है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे हुआ है।
बताया गया कि ब्यौहारी मानपुर मुख्य मार्ग पर कोठिया गांव में सड़क किनारे अजय सिंह का घर है, जिनका पुत्र सिब्बु सिंह (चार) घर से खेलने के लिए सड़क पर दौड़ पड़ा, तभी मानपुर की ओर जा रहा एक मिनी ट्रैक ने बालक को घर के सामने रौंदते हुए मौके से फरार हो गया है। आवाज सुनकर घर के लोग बाहर के लिए दौड़े, तब तक वाहन मौके से फरार हो गया था। बालक की मौके पर मौत हो चुकी थी। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और बालक को अस्पताल ले जाने की लोग तैयारी कर रहे थे तो पता लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी है।
मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने मिनी ट्रैक को तेज रफ्तार जाते हुए देखा है। लेकिन वाहन का नंबर लोगों ने नहीं देख पाए हैं। पुलिस ने मानपुर थाने में इसकी जानकारी दी गई है। अज्ञात मिनी ट्रक की तलाश के लिए पुलिस टीम रावना की गई है।
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है। वाहन की तलाश जारी है, मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।