Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A bear dragged a woman grazing cattle into the forest and roamed around her body for two hours.
{"_id":"690388bc2320f3c8e6011882","slug":"a-bear-dragged-a-woman-grazing-cattle-into-the-forest-and-roamed-around-her-body-for-two-hours-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3573821-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: मवेशी चरा रही महिला को खींच ले गया भालू, दो घंटे तक शव के पास घूमता रहा, देखते रहे परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: मवेशी चरा रही महिला को खींच ले गया भालू, दो घंटे तक शव के पास घूमता रहा, देखते रहे परिजन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 30 Oct 2025 11:01 PM IST
शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र में मवेशी चरा रही महिला को भालू ने सब के सामने खींच कर जंगल ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। भालू ने महिला के पति एवं परिजनों के सामने से महिला को खींचता हुआ जंगल ले गया और जब महिला की मौत हो गई तब भी भालू महिला के शव के आस पास ही घूमता रहा, पति एवं परिवार के लोग यह देखते रहे लेकिन वह कुछ कर नहीं सके। दो घंटों तक भालू शव के पास घूमता रहा।
जानकारी के अनुसार केशवाही वन परिक्षेत्र के मझटोलिया गांव में अपने पति एवं अन्य परिजनों के साथ महिला गुड्डी यादव पति सीताराम यादव (42) मवेशी चरा रही थी। तभी अचानक जंगल में मौजूद एक भालू सब के सामने से महिला को खींचता हुआ, जंगल ले गया, जिसे देख महिला का पति एवं परिजनों ने भालू के पीछे दौड़ लगाई, लेकिन भालू काफी गुस्से में था, जब परिजन आगे जाते तो भालू उन पर भी हमला करने लगता, जिससे पति एवं परिजन दूर खड़े थे। वन विभाग को उसकी जानकारी फोन पर दी। जानकारी के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी केशवाही अंकुर तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तब भालू महिला के शव के पास ही घूम रहा था।
रेंजर ने बताया कि हमने मशाल और फटाखे फोड़ कर भालू को भगाया है। इसमें दो घंटे लग गए। घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे तब कहीं जाकर भालू दो घंटे बाद महिला के शव से दूर गया। थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने कहा मौके से हमने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। वही रेंजर ने कहा इस क्षेत्र में भालू का मूवमेंट लगातार रहता है। बीते दिनों ही लोगों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया गया था। भालू के हमले से महिला की मौत हुई है। हमने अभी दस हजार की सहायता परिजनों को तत्काल दी है। आठ लाख रुपए जल्द उनके खाते में डाल दिए जाएंगे। घटना के बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर लगाई गई है। जो गस्त कर भालू पर निगरानी बनाए हुए है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।