Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News: Doctor at Shahdol Medical College accused of misbehavior and being on duty while intoxicated.
{"_id":"6940eb6a8292c4aba302f6e1","slug":"doctor-at-shahdol-medical-college-accused-of-indecent-behaviour-and-drunken-duty-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3739709-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर पर अभद्रता और नशे में ड्यूटी का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर पर अभद्रता और नशे में ड्यूटी का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 12:29 PM IST
बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में एक बार फिर डॉक्टर के व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। गायनी विभाग में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर महिला मरीज के परिजनों से अभद्रता करने और नशे की हालत में ड्यूटी करने का आरोप लगाया गया है। मामला सामने आने के बाद अस्पताल परिसर में देर रात हंगामे की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र के चंगेरा गांव की उपसरपंच शिवानी त्रिपाठी (34) पत्नी दीपक त्रिपाठी को सोमवार रात करीब 10 बजे डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। महिला को भर्ती कर ऑपरेशन किया गया, जिसमें नवजात बच्ची मृत्य पैदा हुई। परिजनों का कहना है कि बच्ची मृत अवस्था में पैदा हुई थी।
परिजनों के अनुसार रात करीब 2 बजे शिवानी त्रिपाठी को तेज दर्द होने लगा। इस दौरान उनके साथ मौजूद एक महिला परिजन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सीएमओ शशांक शर्मा के पास दर्द का इंजेक्शन लगाने की गुहार लेकर पहुंची। आरोप है कि इस पर डॉक्टर भड़क गए और महिला परिजन से अभद्र भाषा में बात करने लगे।
पीड़िता के पति दीपक त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि उनकी बुजुर्ग भाभी के साथ शराबी डॉक्टर ने बदतमीजी की और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। डॉक्टर ने यह तक कह दिया कि “क्या तुमने कभी बच्चे पैदा नहीं किए, दर्द नहीं होता है?” इतना ही नहीं, डॉक्टर ने मरीज को तत्काल डिस्चार्ज करने और घर भेजने की धमकी भी दी। वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा कि डॉक्टर नशे में धुत है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टर पर शराब के नशे में ड्यूटी करने का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को शांत कराया। प्रसूता महिला के पति ने कहा कि जब उप सरपंच महिला और उसके परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का ऐसा व्यवहार है तो आम जनता के साथ कैसा होता होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रभारी मंत्री शहडोल के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री हैं मैं उनसे भी इस मामले की शिकायत करूंगा।
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। परिजनों के पास कुछ वीडियो भी हैं, जिनमें डॉक्टर द्वारा महिला से अभद्रता करते हुए देखा और सुना जा सकता है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है, जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।