शहडोल जिले के अमलाई स्थित ओरियंट पेपर मिल में माल लेकर जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे के दो पहिए अचानक पटरी से उतर गए। यह घटना दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास हुई, जब मालगाड़ी बुढ़ार-अनूपपुर मुख्य मार्ग से गुजर रही थी। घटना के समय फाटक बंद था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें- त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बढ़ाई सुविधाएं, भोपाल से होकर चार स्पेशल ट्रेनें शुरू
घटनास्थल के निकट खड़े राहगीरों ने इस अप्रिय घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के पहिए तेजी से चलते हुए पटरी से नीचे उतरते हैं। स्थानीय निवासी रमेश शर्मा ने बताया कि हम फाटक के पास खड़े थे जब हमने देखा कि मालगाड़ी के पहिए अचानक पटरी से उतर गए। और चालक धीरे धीरे गाड़ी को आगे ले गया। रेलवे के सूत्रों के अनुसार कभी-कभी तकनीकी खामियों के कारण ऐसी घटना होती हैं। घटना के बाद, रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत सुधार कार्य शुरू किया। फाटक पर मालगाड़ी चालक ने नहीं रोकी और उसे आगे ले जाकर रोक दिया, इसके बाद इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। क्योंकि रेलवे फाटक पर मालगाड़ी रोक दी जाती तो मार्ग भी अवरुद्ध हो जाता।
ये भी पढ़ें- छठ के बाद घर लौटने वाले यात्रियों के लिए राहत, दो विशेष ट्रेनों का संचालन, रानी कमलापति होकर गुजरेंगी
इस मामले में ट्रेन ड्राइवर की तत्परता की काफी सराहना की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह केवल चालक की सूझबूझ के कारण ही संभव हुआ कि बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहिए पटरी से उतर गए हैं। घटना के समय फाटक पर खड़े लोग भयभीत भी हो गए थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई घटना नहीं घटी।