Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Municipal Council's claim of freeing Tohana in Fatehabad from stray animals has fallen flat, with animals fighting on the main roads.
{"_id":"6901c83056c104038806b2a7","slug":"video-municipal-councils-claim-of-freeing-tohana-in-fatehabad-from-stray-animals-has-fallen-flat-with-animals-fighting-on-the-main-roads-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में बेसहारा पशु मुक्त करने के नगर परिषद के दावे ने तोड़ा दम, मुख्य सड़कों पर लड़ रहे पशु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में बेसहारा पशु मुक्त करने के नगर परिषद के दावे ने तोड़ा दम, मुख्य सड़कों पर लड़ रहे पशु
नगर परिषद द्वारा शहर को बेसहारा पशु मुक्त करने का दावा लगातार दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि शहर की सड़कों पर बेसहारा पशु लड़ते हुए हर दिन देखे जा सकते हैं। बुधवार सुबह नेशनल हाईवे 148 बी पर संगम रोड के सामने दो बेसहारा पशु आपस में लड़ते हुए देखे गए जिसका चलते वाहन चालकों में भय का का माहौल बना रहा।
वाहन चालक रमेश, सत्येंद्र, मनोज व जयवीर ने कहा कि टोहाना में नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर से इन बेसहारा पशुओं को पकड़ने का टेंडर देने की बात कही गई थी लेकिन उसके बावजूद सड़कों पर बेसहारा पशु घूमते हुए देखे जा सकते हैं, जो परिषद के दावे की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार इन बेसहारा पशुओं के चलते हादसे भी हो चुके हैं लेकिन नगर परिषद कुंभकरनी नींद सोया हुआ है, वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी 31 अक्टूबर को जिले में आ रहे है तो सीएम, जिला प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि नगर परिषद के लापरवाह अधिकारी शहर को बेसहारा मुक्त करने का काम करें।
आपको बता दें कि शहर में बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं जिसमें कई बार बच्चे, युवा व बुजुर्ग भी घायल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा हर बार इन बेसहारा पशुओं को पकड़ने की बात कही जाती है जो कुछ दिन तक मीडिया की सुर्खियों में भी रहती है और बड़े बड़े बिल बन जाते हैं। उसके बावजूद धरातल पर इन पशुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है, जो प्रशासन के दावो की पोल खोलने के लिए काफी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।