राजस्थान में लगातार हो रही बेमौसम बारिश किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। खेतों में खड़ी फसलों पर इसका सीधा असर दिखाई दे रहा है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरने की स्थिति बन गई है। इसी गंभीर परिस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपनी ही राज्य सरकार से तुरंत गिरदावरी करवाकर नुकसानग्रस्त किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
पिछले 24 घंटों से राजस्थान के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। हाड़ौती, ढूंढाड़ और शेखावाटी क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता अधिक दर्ज की गई है। कोटा जिले में करीब 40 मिलीमीटर यानी डेढ़ इंच से अधिक वर्षा हुई है। खेतों में कटकर पड़ी धान की फसल भी भीगने से खराब हो रही है। इससे पहले भी मानसून के दौरान अतिवृष्टि ने सोयाबीन, उड़द, मूंगफली, तिल और अन्य खरीफ फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था। ऐसे में यह नई बारिश किसानों की आर्थिक स्थिति पर और दबाव डाल रही है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: फर्जी पुलिस बनकर की पूर्व मंत्री की बेटी के घर डकैती, तीन आरोपी गिरफ्तार; पंजाब कनेक्शन आया सामने
दूसरी ओर मंडियों में खरीफ फसलों की बिक्री का सीजन जोरों पर चल रहा है, लेकिन खराब गुणवत्ता और क्षति के कारण किसानों को उचित दाम मिलने में कठिनाई हो रही है। रबी सीजन की बुवाई भी शुरू हो चुकी है जो बारिश के कारण प्रभावित हुई है। जिन किसानों ने तीन से चार दिन पहले ही बुवाई की थी उन्हें अंकुरण न होने से हानि की आशंका है। हालांकि गेहूं, लहसुन और चने की आगामी बुवाई पर ज्यादा समस्या नहीं आने की संभावना जताई जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किसानों की समस्या सर्वोपरि है। पार्टी और सरकार किसान हितों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है और उसे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार को तुरंत गिरदावरी कर प्रभावित किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए ताकि उनकी आजीविका पर संकट न गहराए। अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार से गिरदावरी और मुआवजे की मांग तेज की।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: गुजरात के पर्यटक रेस्टोरेंट का 10,900 रुपये बिल दिए बिना भागे, होटल मालिक ने पीछा कर पकड़ा