{"_id":"69009389cd2ab971dd0925e8","slug":"video-video-rama-mathara-ka-naramanae-para-hana-ka-btha-ab-taja-haii-thhavajarahanae-samaraha-ka-tayaraya-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद अब तेज हुईं ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद अब तेज हुईं ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां
राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं।
उन्होंने राम मंदिर परिसर में भवन निर्माण समिति के सदस्यों और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ध्वजारोहण समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की। इस समारोह में 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया जा रहा है।
इस समारोह में पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री और कई मंत्रियों समेत अन्य विशिष्टजनों की मौजूदगी के चलते ट्रस्ट ने 25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन पर रोक लगा दी है।
25 नवंबर को आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे। 26 नवंबर से राम मंदिर समेत जन्मभूमि परिसर के अन्य सभी मंदिर और दर्शनीय स्थल आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी दिन से देश दुनिया के रामभक्त जन्मभूमि परिसर की संपूर्ण भव्यता के साक्षी बन सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।