{"_id":"6900dcc063165ba13d0e082a","slug":"bjp-leader-shot-dead-by-masked-assailants-police-station-in-charge-and-one-other-line-officer-attached-sparking-uproar-katni-news-c-1-1-noi1360-3565638-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Crime: BJP नेता की गोली मार हत्या, CCTV से तलाशे जा रहे नकाबपोश बदमाश; TI समेत प्रधान आरक्षक लाइन अटैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Crime: BJP नेता की गोली मार हत्या, CCTV से तलाशे जा रहे नकाबपोश बदमाश; TI समेत प्रधान आरक्षक लाइन अटैच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Tue, 28 Oct 2025 09:59 PM IST
मध्यप्रदेश की सुर्खियों में छाया गौ सेवा प्रमुख हत्याकांड मामले पर नया मोड़ सामने आया है। जहां पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही संदिग्ध आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान मुख्य आरोपी प्रिंस जोसेफ के घर छापे के वक्त उसके पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है और पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरअसल मंगलवार सुबह कैमोर थाना क्षेत्र के एसीसी गेस्ट हाउस के समीप मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच जैसे ही बजरंग बल पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक जब किसी काम से बड़ौदा बैंक के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर 5 से 6 राउंड फायरिंग की। गोलियां सिर और सीने में लगने से नीलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत विजयराघवगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद एक्शन मोड ने आई पुलिस ने तत्काल आस पास लगे CCTV फुटेज से खंगालते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। हालांकि घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना के बाद पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिलाया है। उन्होंने कहा कि इस विषय में सीएम और डीजीपी से बातचीत की जाएगी। आपको बता दें नीलेश रजक लंबे वक्त से बजरंग दल में गौ सेवा प्रमुख रहे, उसके साथ वो वर्तमान ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रहे। वहीं घटना को लेकर विश्व हिंदू विश्व परिषद् ने भी X पर पोस्ट किया है।
इसमें दो संदिग्धों की पहचान प्रिंस जोसेफ और अकरम के रूप में हुई। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस ने देर शाम तक कई जगह दबिश दी। इसी दौरान प्रिंस जोसेफ के घर पुलिस पहुंची, जहां छापेमारी के दौरान उसके पिता ने खुदकुशी कर ली। इस घटना से माहौल और अधिक गर्म हो गया। गोलीकांड और उसके बाद हुई आत्महत्या की घटना से कटनी और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वरिष्ठ अधिकारी हर पहलू से जांच में जुटे हैं और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पूरे मामले पर कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि नीलेश रजक को दो नकाबपोशों द्वारा खुलेआम एसीसी गेस्ट हाउस के पास गोली मारकर हत्या किया गया था। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं पूरे घटनाक्रम के बाद कैमोर थाना प्रभारी अरविंद्र चौबे समेत प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।