Hindi News
›
Video
›
Delhi
›
Chhath 2025: The third day of the Chhath festival concluded across the country, with devotees offering prayer
{"_id":"6901c5d3a6377089ef064d4e","slug":"chhath-2025-the-third-day-of-the-chhath-festival-concluded-across-the-country-with-devotees-offering-prayer-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhath 2025: देश भर में तीसरे दिन का छठ महापर्व सम्पन्न, भक्तों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhath 2025: देश भर में तीसरे दिन का छठ महापर्व सम्पन्न, भक्तों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 29 Oct 2025 01:14 PM IST
देश भर में सोमवार को छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य का उत्साह रहा। श्रद्धालुओं ने छठ के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया, जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। बिहार की राजधानी पटना में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बने घाटों में आस्था और भक्ति के साथ पारंपरिक रूप से सूर्य को अर्घ्य दिया।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना के तट पर कालिंदी कुंज घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। उन्होंने गहरी श्रद्धा और उत्साह के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। चंडीगढ़ में, सेक्टर 42 के झील पर संध्या अर्घ्य देने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। कई श्रद्धालुओं ने सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासन की तारीफ की। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने त्योहारी परिधानों में अस्सी घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों ने कहा कि उन्हें पवित्र त्योहार मनाने और अपने प्रियजनों के कल्याण और लंबी उम्र की पूजा करने का बेसब्री से इंतजार था। गोवा की राजधानी पणजी के मीरामार बीच पर भी त्योहार का उत्साह था। श्रद्धालुओं ने समुद्र के किनारे डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। उनका कहना है कि वे चाहे कहीं भी हों, छठ मनाने और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का कोई न कोई तरीका जरूर निकाल लेते हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में महिलाएं श्रद्धा के साथ संध्या अर्घ्य देने के लिए कुआखाई नदी पर पहुंचीं। उन्होंने तीसरे दिन का अनुष्ठान पूरा होने तक निर्जला उपवास रखा हुआ था। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में श्रद्धालुओं ने आसन नदी के किनारे छठ पूजा की और अर्घ्य दिया। चार दिन चलने वाला छठ महापर्व मंगलवार को संपन्न होगा। इस दिन श्रद्धालु उगते सूर्य और छठी मैया को अंतिम अर्घ्य अर्पित करके पारण करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।