{"_id":"67a99fa59538ac1e1c064bfe","slug":"he-became-so-intoxicated-with-alcohol-that-he-abused-the-bike-driver-who-stopped-him-on-the-way-later-set-the-motorcycle-on-fire-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2612188-2025-02-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol: नशे में धुत शराबी ने बाइक सवार से की अभद्रता, विरोध करने पर घर के सामने लगाई आग; मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol: नशे में धुत शराबी ने बाइक सवार से की अभद्रता, विरोध करने पर घर के सामने लगाई आग; मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Mon, 10 Feb 2025 01:09 PM IST
शहडोल में ससुराल से अपने घर लौट रहे एक युवक की बाइक को नशे में धुत एक शराबी युवक ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। जब ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी ने बाइक को अपने घर के सामने ले जाकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना केशवाही चौकी क्षेत्र के खरला गांव की है।
दरअसल, खरला गांव निवासी रामनाथ सिंह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में आरोपी रामसिंह पाव, जो शराब के नशे में था, सड़क पर खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। रामनाथ सिंह के वहां से गुजरने पर आरोपी ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया और बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद उसने रामनाथ से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। ग्रामीणों के कहने पर रामनाथ सिंह अपनी बाइक छोड़कर वहां से थोड़ा दूर चले गए, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
इसके बाद आरोपी ने मोटरसाइकिल की चाबी अपने पास रख ली और घर से टांगी लेकर वापस आया। उसने वहां खड़े ग्रामीणों को धमकाते हुए हटने को कहा। आरोपी के हाथ में हथियार देखकर लोग पीछे हट गए। इसके बाद आरोपी ने बाइक को अपने घर के सामने ले जाकर आग लगा दी। आग लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि आरोपी रामसिंह पाव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आगजनी की इस घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।