Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Vidisha News: A girl fell on stage while dancing at her sister's wedding and died
{"_id":"67a8a7b2cc804cdc0904deac","slug":"live-death-woman-suddenly-fell-while-dancing-at-a-wedding-did-not-wake-up-again-fear-of-silent-attack-vidisha-news-c-1-1-noi1226-2609705-2025-02-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: युवती के डांस पर लोग बजा रहे थे ताली... तभी आ गई मौत, बहन की शादी में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: युवती के डांस पर लोग बजा रहे थे ताली... तभी आ गई मौत, बहन की शादी में पसरा मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Sun, 09 Feb 2025 07:37 PM IST
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की एक शादी समारोह में युवती के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रही है। लोग उनकी परफॉर्मेंस को बड़ी ही उत्सुकता के साथ देखकर आनंद ले रहे थे। तभी अचानक ही युवती डांस करते-करते मुंह के बल ही स्टेज में गिर गई। अचानक ही शादी का शोर थम गया और सन्नाटा पसर गया। ये देखकर लोग हैरान रह गए। लोग दौड़कर पहुंचे और और उसको उठाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं उठी। लोग उसको अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती का मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में ये शादी समारोह चल रहा था। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम परिणीता जैन है। यह इंदौर की रहने वाली हैं और विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। इस हादसे के बाद बहन की शादी में अचानक से ही मातम में बदल गई। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से युवती की मौत हुई है।
बीते कुछ महीनों से बड़ी संख्या में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें चलते-फिरते अचानक से मौत हो रही है। नाचते-नाचते अचानक गिरना, फिर मौत होना अब एक बड़ा सवाल बन गया है। साथ ही चिंता का विषय बन गया है। अब विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में आयोजित शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। शादी में महिला संगीत में नाचते-नाचते अचानक से परिणीता गिरी और बेहोश हो गई। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो वहां पर मौजूद लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी साइलेंट अटैक के मामले सामने आ चुके हैं। लोग कुछ न कुछ करते हुए अचानक जमीन पर गिरते हैं और उनकी मौत हो जाती है। इस तरह की बढ़ती घटनाएं लोगों में कहीं न कहीं चिंता का विषय बन गई हैं। साइलेंट अटैक युवा, बुजुर्ग और बच्चे किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।