शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सोन नदी अकुरी घाट में बड़ा हादसा हुआ है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें चार लोग बह गए, दो लोगों को किसी तरह से स्थानीय लोगों ने नदी के तेज बहाव से बाहर निकाल लिया, एवं दो व्यक्ति लापता हो गए हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है, और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
जिलेभर में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है, इसी कड़ी में गोहपारू के अकुरी सोन नदी घाट में भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा था। अकुरी सोन नदी में तीन घाट बनाए गए थे, जिसकी जानकारी पुलिस को थी, लेकिन तीन घाट में केवल एक ही पुलिसकर्मी की मौके पर ड्यूटी लगाई गई थी।
ये भी पढ़ें- विसर्जन जुलूस में डीजे वाहन बेकाबू, रौंदने से एक की मौत-तीन घायल, गुस्साए लोगों ने जला दी गाड़ी
जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर भी जारी है। गुरुवार शाम लगभग 4:00 बजे अकुरी गांव के पास के लोग मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर सोन नदी अकुरी घाट पहुंचे, और प्रतिमा को विसर्जन करने लगे, तभी नदी में बाढ़ आ गई और जलस्तर नदी का बढ़ गया। इसमें विसर्जन कर रहे चार लोग पानी के तेज बहाव में बहने लगे, तभी मौके पर मौजूद लोगों ने दो को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाल लिया, एवं दो लापता हो गए हैं।
घटना की जानकारी के बाद गोहपारू थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच लापता लोगों की तलाश शुरू की है। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। नदी में बहाव तेज है, जिससे रेस्क्यू करने में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीआरएफ की पांच सदस्य टीम मौके के लिए रवाना हुई है। टीम के प्रभारी उप निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया है कि थाने से हमें जानकारी मिली है, हमने अपनी टीम को मौके के लिए रवाना किया है, मैं स्वयं ही मौके के लिए जा रहा हूं।