रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाणसागर पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू किया गया था जिसे अब बंद कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे प्राथमिक रूप से सुधारा गया था। इसके बाद हल्के वाहनों के आवागमन की अनुमति दी गई थी। पर इसके ऊपर से भारी वाहन भी निकल रहे थे। इसको देखते हुए पुल को फिर से बंद कर दिया गया है।
एमपीआरडीसी के अधिकारी ने बताया कि दिन में चार पहिया वाहन और बसों के परिवहन की अनुमति दी गई थी लेकिन रात के समय रेत और मुरम को लोड करके बड़े ट्रक पुल से गुजर रहे हैं। इसको देखते हुए इस बात की संभावना है कि पुल फिर से क्षतिग्रस्त हो सकता है। इसकी वजह से पुल को बंद कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि शहडोल से प्रयागराज को ये पुल जोड़ता है।10 जुलाई को पुल का विधिवत निरीक्षण किया जाएगा। तभी ये तय होगा कि पुल सुरक्षित है या नहीं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में पुल की सुरक्षा और स्थायित्व को प्राथमिकता दी जाएगी। आवागमन को केवल तभी बहाल किया जाएगा जब पुल की स्थिति संतोषजनक होगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे विभाग के फैसले का सम्मान करें और सुरक्षा को सर्वोपरि मानें।
ये भी पढ़ें-खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, सिर में गंभीर चोट
फिर मार्ग हुआ डाइवर्ट
सोन नदी पर बना बाणसागर पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई थी, शहडोल से रीवा और प्रयागराज जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया था, जो बुढ़वा होकर रीवा और प्रयागराज जा रहे थे,अब पुन उस मार्ग से आवागमन शुरू कर दिया गया है।