शाजापुर जिले के शुजालपुर-पचोर नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। तेज हवा और बारिश के चलते अनियंत्रित होकर रूहेला ट्रैवल्स की एक यात्री बस चित्तौड़ा गांव के पास पलट गई। हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्री काफी घबरा गए थे। जिसे जैसे मौका मिला, वह बस से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, रूहेला ट्रैवल्स (कुलदीप) की बस कुरावर से शुजालपुर की ओर तलेन-इकलेरा मार्ग होते हुए जा रही थी। तभी अचानक तेज हवा और बारिश शुरू हो गई। मौसम ने ऐसा रुख लिया कि बस डोलने लगी और चालक नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते बस सड़क किनारे पलट गई। बस में कुल आठ से दस यात्री सवार थे। हादसे में घायल जामनेर निवासी नियामत बी को प्राथमिक उपचार के लिए शुजालपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अन्य दो यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें:
सारणी में स्व-सहायता समूह सम्मेलन आज, सीएम 464.55 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे
सिटी थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि बस में पांच से सात यात्री सफर कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। हालांकि, किसी भी यात्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:
नौतपा के चौथे दिन भी बदला रहेगा मौसम, भोपाल, इंदौर समेत 40 जिलों में तेज आंधी बारिश का अलर्ट
इधर, मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। ऐसे मौसम में वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है। गौरतलब है कि हाल ही में मौसम का मिजाज बदला है और कई इलाकों में आंधी-पानी की स्थिति बन रही है। प्रशासन ने भी लोगों से खराब मौसम में यात्रा से बचने की अपील की है।