शाजापुर जिले के ग्राम दुपाड़ा में शुक्रवार को वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गांव में तनाव की स्थिति बन गई। विवाद के बाद ग्रामीणों ने बाजार बंद कर रैली निकाली और आक्रोश जाहिर किया। ग्रामीणों का आरोप है कि आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने गांव के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया।
घटना शुक्रवार सुबह की है जब दुपाड़ा निवासी सुभाष पाटीदार ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर जा रहे थे। गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर क्रिश मालवीय और बाजिद मेव की कार रास्ता रोक रही थी। सुभाष ने उन्हें वाहन हटाने को कहा, लेकिन मना करने पर विवाद हो गया। आरोप है कि बीच-बचाव करने आए रामबाबू पाटीदार पर क्रिश ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ की उंगली और गर्दन पर चोट आई। घायल को जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें:
लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?
घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध में बाजार बंद कर रैली निकाली और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। दुपाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अंकित इटावदिया के अनुसार क्रिश मालवीय को डेढ़ घंटे में देव बड़ली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाजिद की तलाश जारी है। ग्रामीणों की मांग पर आरोपी को गांव के मुख्य मार्ग पर पुलिस निगरानी में पैदल घुमाया गया। इस दौरान “डीजल चोरी बंद करो” के नारे भी लगे। जानकारी के अनुसार बाजिद के खिलाफ पूर्व में डीजल चोरी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है लेकिन पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बरत रही है।
ये भी पढ़ें:
एकतरफा प्यार में जीजा बना 'जल्लाद', साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी