मध्य प्रदेश के शाजापुर में मंगलनाथ महादेव की सवारी आकर्षण का केंद्र रही है। भादाै माह के दूसरे मंगलवार को शहर के ‘‘मंगलकारी’’ बाबा मंगलनाथ महादेव नगर भ्रमण पर निकले, बाबा की एक झलक पाने को शहर सड़क पर उतर आया और बाबा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह बाबा की पूजा कर आरती उतारी गई।जय मंगलेश के जयकारों के बीच मंगलवार को मंगलनाथ महादेव की शाही सवारी निकली। मंगलनाथ महादेव साल में एक बार प्रजा को दर्शन देने नगर भ्रमण करते हैं।
शाही सवारी भी शाही ठाठ-बाट से निकाली गई
लिहाजा, उनकी शाही सवारी भी शाही ठाठ-बाट से निकाली गई। शहर समेत आसपास के गांवों आए हजारो श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। बाबा की एक झलक पाने को बेताब श्रद्धालु सवारी के एक-डेढ़ घंटे पहले से सवारी मार्ग पर जमा हो गए। ट्रैफिक पाइंट, बस स्टैंड, एबी रोड समेत अन्य मार्गों पर ऐसे नजारे आते थे। सवारी में नृत्य करती घोड़ियां, बैंड, झांझ मंजीरा एवं नयनाभिराम झांकियां शामिल रही। सवारी मार्ग पर लड्डू सहित अन्य प्रकार की प्रसादी का वितरण भी श्रद्धालुओं को किया गया।बाबा के स्वागत के लिए शहरभर में मंच सजाए गए।
बाबा का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया
मंगलवार को बाबा का अभिषेक व पूजन किया गया। बाबा का आकर्षक श्रृंगार भी हुआ। पूरे दिन बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा। शाम को तो मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तजन एकत्रित हुए। बाबा की आरती के बाद सवारी की शुरुआत की गई। बाबा मंगलनाथ की शाही सवारी को देखने के लिए भक्त जगह-जगह खड़े हो गए। सवारी जब निकली तो सबसे आगे धर्मध्वजा लिए भक्त और बैंड के कलाकारों द्वारा सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद श्रद्धालु एवं झांझ-मंजीरा पार्टी चल रही थी। सवारी के बीचोंबीच बाबा मंगलनाथ रथ में सवार होकर चल रहे थे।
ये भी पढ़ें- Harda News : मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप गाड़ी नाले में गिरी, मच गया हाहाकार; ग्रामीणों ने बचाई सबकी जान
सेना के शौर्य को किया सलाम
सवारी में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर चलाकर की गई कार्रवाई को लेकर भी झांकी शामिल रही। भारत के लड़ाकू विमान और मिसाइल की आकृति की झांकी बनाई गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा गाजे-बाजे व अन्य झांकियों ने भी श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। रथ में सवार बाबा मंगलनाथ का सवारी मार्ग पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पूजन-अर्चन कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। बालिकाओं ने अखाड़े में शस्त्र कला का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- Mp weather: मध्य प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हुई बारिश, इंदौर में 9 घंटे में ढाई इंच से ज्यादा गिरा पानी