{"_id":"68a44b0652e23f93860b4413","slug":"video-mandi-damaged-highway-near-dayod-becomes-a-headache-dc-along-with-officials-inspected-the-spot-2025-08-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: दयोड़ के पास क्षतिग्रस्त हाईवे बना सिरदर्द, डीसी ने अधिकारियों सहित किया मौके का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: दयोड़ के पास क्षतिग्रस्त हाईवे बना सिरदर्द, डीसी ने अधिकारियों सहित किया मौके का निरीक्षण
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत हटौण के दयोड़ में लगातार धंस रहा हाइवे प्रशासन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। यहां लगातार धंस रही जमीन से हाईवे को बहाल रख पाना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। मंगलवार को डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस स्थान का निरीक्षण किया और वास्तविक स्थिति जानने की कोशिश की। मीडिया से बातचीत में डीसी मंडी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग यहां भविष्य में स्थाई समाधान को लेकर योजना तो बना रहा है लेकिन मौजूदा समय में इसे अस्थाई तौर पर बहाल रखना काफी चुनौतीपूर्ण है। यहां एकतरफा यातायात को ही बहाल रखा गया है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस और विभाग की मशीनरी तैनात की गई है। अपूर्व देवगन ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सारी सप्लाई ट्रकों और अन्य वाहनों के माध्यम से इसी हाईवे से होकर जाती है। कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति की तरफ को सामान ले जाना हो या फिर वहां से फल और सब्जियों को मंडियों की तरफ पहुंचाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसकी 24 घंटे निगरानी करनी पड़ रही है। उन्होंने बेहतरीन काम के लिए लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई भी दी। इस मौके पर एसपी मंडी साक्षी वर्मा और एएसपी सचिव हीरेमठ सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जब डीसी मंडी दयोड जा रहे थे तो पंडोह डैम से आगे काफी जाम लगा हुआ था। डीसी मंडी ने देखा कि बहुत से लोग एक लाइन में न चलते हुए ओवरटेक करने की होड़ में आगे जा रहे हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में उन्होंने खुद गाड़ी से उतरकर इस बात को लेकर सख्ती दिखाई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।