श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम निकले डोला जुलूस में तहसील मुख्यालय पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर गली-मोहल्ले से भक्तों का रेला जयकारों से गूंजता हुआ सड़कों पर निकला। इस दौरान जगह-जगह दही हांडी प्रतियोगिता भी हुई।
जुलूस में शामिल श्रद्धालु हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की और हरि बोल का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। संकट मोचन मंदिर के पास युवा शक्ति फाउंडेशन की ओर से दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित हुई। करीब 20 फीट ऊंचाई पर बंधी तीन मटकी फोड़ने के लिए गोविंदाओं की टोली ने कई बार प्रयास किया और अंततः मां काली मंदिर सेवा समिति के गोविंदाओं ने हरि बोल के नारों के बीच सफलता पाई। उन्हें 5100 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। इसके बाद मां काली मंदिर से डोला जुलूस निकला, जिसमें करीब 37 डोला शामिल हुए। जुलूस मुख्य बाजार से होता हुआ बीड़ी पत्ता गोदाम तक गया। रास्ते में लोग अपने घरों के सामने झांकियों को रोककर पूजा-अर्चना कर रहे थे। रामनगर शिव मंदिर और टाउन क्लब मैदान पर विहिप व बजरंग दल की ओर से भी दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता हुई। गोविंदाओं की कई टोलियों ने घंटों मशक्कत कर मटका फोड़ा। जुलूस में चंद्रिका आढ़ती, भोला आढ़ती, चेयरमैन कमलेश मोहन, जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल, महामंत्री दीपक साह, दिनेश अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, दिनेश आढ़ती, कमल कानू, अजीत सिंह समेत श्रीरामलीला कमेटी व अन्य धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी त्रिभुवननाथ त्रिपाठी, एसडीएम निखिल यादव, सीओ राजेश कुमार राय और अमित कुमार के नेतृत्व में कोतवाल मनोज कुमार सिंह पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। शाम चार बजे के बाद कस्बे का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।