{"_id":"68a30135218e69d3590341f1","slug":"video-video-jal-asapatal-ma-maraja-ka-umaugdha-bhaugdha-naha-khatama-ha-raha-bhara-ka-thava-lkhana-ka-salsal-2025-08-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: जिला अस्पताल में मरीजों की उमड़ी भीड़, नहीं खत्म हो रहा बाहर की दवा लिखने का सिलसिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: जिला अस्पताल में मरीजों की उमड़ी भीड़, नहीं खत्म हो रहा बाहर की दवा लिखने का सिलसिला
मौसम का मिजाज बदला हुआ है और बारिश की अभी दो तीन दिन संभावना नहीं है। ऐसे में बीमारियों का घेरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अवकाश के तीन दिन बाद जिला अस्पताल खुला तो पर्चा काउंटर के बाहर लंबी लाइन लगी दिखी। हाल यह रहा कि जहां पर सीएचसी हैं, वहां दवा न मिलने से मरीजों को जिला अस्पताल आना पड़ा। इसके साथ ही बाहर की दवा लिखने के मामले भी सामने आए, मरीजों ने बताया कि बाहर की दवा लिखी जा रही है।
जिला अस्पताल में बाहर की दवा न लिखी जाए, इस पर शासन प्रशासन के सख्त निर्देश हैं लेकिन उसके बाद भी जिला अस्पताल में बाहर की दवा लिखी जा रही है। एक मरीज ने बताया कि उन्हें चलने फिरने में दिक्कत होती है। चिकित्सक को दिखाया तो बाहर की दवा का पर्चा थमा दिया। वहीं जिला अस्पताल के पर्चे में जो दवा लिखी गई थी, उसमें केवल एक दवा दी गई।
मरीज ने बताया कि पिछले काफी समय से वह इलाज करा रहे हैं और एक दवा दे दी जाती है और बाकी की दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है। पैसा न होने की वजह से वह बाहर की दवा नहीं खरीद पा रहे हैं। इसी तरह महिला मरीज ने बताया कि उनके दो पर्चे बने हैं और दवा नहीं दी जा रही है। दवा मांगने पर उनको फटकारा जाता है। जिला अस्पताल में बाहर की दवा लिखने का जो सिंडीकेट है वह बराबर चल रहा है। इससे मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।