{"_id":"68a29ec560ac9ba6290ebaba","slug":"video-football-tournament-dark-finish-lucknow-team-became-the-winner-2025-08-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"फुटबॉल टूर्नामेंट: झुमका सिटी को 3-2 से हराकर डार्क फिनिश लखनऊ टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फुटबॉल टूर्नामेंट: झुमका सिटी को 3-2 से हराकर डार्क फिनिश लखनऊ टीम बनी विजेता
बरेली के एनएमसी ग्राउंड, इज्जतनगर में आयोजित सिक्स-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में डार्क फिनिश लखनऊ ने झुमका सिटी को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, उझानी, कासगंज, रामपुर समेत कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल में डार्क फिनिश लखनऊ ने कड़े संघर्ष के बाद डीएफए पीलीभीत को टाई ब्रेकर में हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में झुमका सिटी ए ने महानगर एफसी को टाई ब्रेकर में हराया। इसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्णायक क्षणों में लखनऊ की टीम ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।विजेता टीम को 10,000 रुपये नकद के साथ ट्रॉफी और आकर्षक मोमेंटो प्रदान किए गए। उपविजेता टीम को 3,000 रुपये नकद, ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। लखनऊ के कार्की को सर्वश्रेष्ठ अटैकर, महानगर बरेली के अस्मित को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, झुमका सिटी बरेली के कुणाल को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर व झुमका सिटी के ही कार्तिक चौहान को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। समापन समारोह में बरेली बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडेय मुख्य अतिथि रहे व तरुण शुक्ला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। राष्ट्रीय खिलाड़ी और महिला फुटबॉल टीम की सदस्य शांतना सरकार और समाजसेवी पुष्पेंद्र नाथ शुक्ला भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।