बालोतरा जिले के डोली गांव में रविवार को जोजरी नदी बचाओ आंदोलन के तहत विशाल महारैली का आयोजन किया गया। इस रैली में क्षेत्रभर से हजारों ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और महिलाएं-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। लोगों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से डोली, धवा और अराबा गांव के निवासी जोधपुर की फैक्ट्रियों और सीवरेज से निकलने वाले जहरीले पानी की मार झेल रहे हैं। काले पानी के कारण न सिर्फ खेती-किसानी प्रभावित हुई है बल्कि पीने के पानी और पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ा है।
महारैली में सांसद बेनीवाल पहुंचे
इस महारैली में नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल विशेष तौर पर पहुंचे। जैसे ही वे रैली स्थल पर पहुंचे, स्थानीय ग्रामीणों और आरएलपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर पहुंचने के बाद बेनीवाल का अभिनंदन आरएलपी नेता थानसिंह डोली ने किया।
लोगों का दर्द – जहरीले पानी से बिगड़ रही जिंदगी
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले डेढ़ दशक से लगातार प्रदूषित रासायनिक पानी जोजरी नदी के रास्ते डोली-अराबा और आसपास के गांवों में बहकर पहुंच रहा है। इस जहरीले पानी के कारण कुएं, ट्यूबवेल और तालाब तक दूषित हो गए हैं। किसानों की फसलें खराब हो रही हैं, मवेशियों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कई बार सरकारों से गुहार लगाने के बावजूद अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बड़े आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। रैली स्थल पर DSP अशोक जोशी, DST टीम, CI, SHO सहित कई थानों का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। इसके साथ ही RAC जवान भी बड़ी संख्या में तैनात किए गए।
आरएलपी नेताओं ने जताया समर्थन
मंच से संबोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ग्रामीणों की इस लड़ाई में वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जोधपुर की इंडस्ट्रीज से निकलने वाले प्रदूषित पानी के खिलाफ इस आंदोलन को संसद से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाया जाएगा। रैली में मौजूद आरएलपी नेताओं ने भी गांववालों की आवाज को आगे ले जाने का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: आज राजस्थान में 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
रैली स्थल पर उमड़ा जनसैलाब
महारैली में बालोतरा, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर जिले से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रैली स्थल पर हजारों की भीड़ जुटी और लोग काले पानी के खिलाफ नारे लगाते रहे। महिलाओं ने भी आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
ये भी पढ़ें- बेटी को गोद में ले छत से कूदी मां, भाई बोला दहेज के लिए ससुराल वालों ने धक्का दिया