शाजापुर शहर की तीन बेटियों ने मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद वह रविवार देर शाम शाजापुर लौटी, जिस पर शहर के आजाद चौक में उनका जोरदार स्वागत किया गया। शक्ति दल अखाड़े के संस्थापक गोविंद सोनी द्वारा तीनों बालिकाओं को तलवार भेंट की गई और साफा बांधकर सम्मान किया गया।
सोनी ने बताया कि श्रीदास हनुमान अखाड़ा शक्ति दल की तीनों बालिकाओं ने स्कूल के माध्यम से राज्य स्तरीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। यह हमारे शक्ति दल और शहर के लिए गौरव की बात है।
बालिकाओं को सिखाते हैं आत्मरक्षा के गुर
श्रीदास हनुमान शक्ति दल अखाड़े में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाते हैं। इसमें तलवारबाजी और लाठीबाजी के साथ ही स्वयं की रक्षा करने के लिए और भी कई हुनर बालिकाओं को सिखाए जाते हैं। शहर की बालिकाएं बड़ी संख्या में इस अखाड़े से जुड़ रही हैं और आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं।
महिला अपराधों को देखते हुए पहल
देश भर में महिला अपराध को देखते हुए श्रीदास हनुमान शक्ति दल खड़ा द्वारा यह पहल की गई है। इसमें बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाते हैं और उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है, जिससे संकट के समय में वह खुद की रक्षा करने में सक्षम रहे।
Next Article
Followed