Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shajapur Farmers reached Shujalpur with more than 200 tractors for demonstration demanding increase soybean
{"_id":"66e1cd725d11e7457002f500","slug":"sujalpur-mein-bhartiya-kisan-sangh-dwara-nikaali-gai-tractor-reli-kiya-gaya-pradarshan-shajapur-news-c-1-1-noi1355-2096091-2024-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur: शुजालपुर में 200 से अधिक ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान, सोयाबीन का भाव बढ़ाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur: शुजालपुर में 200 से अधिक ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान, सोयाबीन का भाव बढ़ाने की मांग
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Wed, 11 Sep 2024 10:42 PM IST
शाजापुर जिले में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में बुधवार को शुजालपुर में किसानों द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया। करीब 100 गांव के किसान शुजालपुर में एकत्रित हुए और 200 से अधिक ट्रैक्टर से नगर में रैली निकाली। यह रैली नगर के मुख्य मार्ग से गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और किसानों की मांगों का उल्लेख किया गया। किसानों की प्रमुख मांग सोयाबीन के दाम 6,000 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग है।
कार्यक्रम में मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी और जिला अध्यक्ष सवाई सिंह सिसोदिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सहमंत्री चन्दर सिंह सिसोदिया ने किया। बुधवार को शुजालपुर में प्रदर्शन किया गया। जबकि इसके पहले मंगलवार को जिला के गुलाना तहसील मुख्यालय पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। किसानों के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रही और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
16 सितंबर को शाजापुर में होगा प्रदर्शन
भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 16 सितंबर को जिला मुख्यालय शाजापुर पर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल, भारतीय किसान संघ द्वारा जिले के तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण शुजालपुर में बुधवार को यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और वाहन रैली में शामिल होने के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी, जिसके कारण वाहन चालक और लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।