मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर की कृषि उपज मंडी में बदइंतजामी को लेकर गुरुवार को किसान और व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। पहले व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की और चक्का जाम का प्रयास किया। हालांकि, उन्होंने चक्का जाम नहीं किया। इसके बाद कुछ देर मामला शांत रहा। फिर किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुराने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। काफी देर तक किसान रोड पर बैठे रहे। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद रही। चक्का जाम की सूचना लगने पर कोतवाली थाना टीआई संतोष वाघेला मौके पर पहुंचे और नाराज किसानों से चर्चा करके उन्हें रोड से हटाकर मंडी में लेकर गए। यहां पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और किसानों के बीच चर्चा हुई और तुलाई शुरू कराई गई।
नायब तहसीलदार अंजुम मौके पर पहुंची
तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल मंडी में उपज की तुलाई प्रारंभ नहीं होने और वाहनों के आवागमन में होने वाली दिक्कतों को लेकर किसान और व्यापारी परेशान है। इसी को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। खास बात यह भी है कि काफी देर तक शहरी हाईवे पर चक्का जाम होने के बावजूद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी काफी टाइम तक मौके पर नहीं पहुंचा। इसे लेकर भी किसान नाराज दिखे। एबी रोड पर काफी देर तक का जाम रहने के बाद नायब तहसीलदार अंजुम मौके पर पहुंची और उन्होंने किसानों से चर्चा कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। देरी से पहुंचने को लेकर आया तहसीलदार अंजुम ने बताया कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी मिली वह तत्काल मौके पर पहुंची। ऐसे में पुलिस और प्रशासन के सूचना तंत्र पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal Drug-Love Jihad: सारिक मछली परिवार की तीन मंजिला आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, मिट्टी में मिल गया रसूख
सड़क पर ऊपर से लगे वाहनों से परेशान हुए लोग
एबी रोड पर कोतवाली थाने के पास स्थित कृषि उपज मंडी में उपज बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसान वाहनों से लहसुन और प्याज लेकर पहुंचे। यह वाहन एबी रोड पर दोनों और खड़े होने से अन्य वाहनों को आवागमन में परेशानी हुई। स्थिति यह रही कि बुधवार सुबह एबी रोड पर स्थित स्कूलों में जाने वाले बच्चों के वाहन भी एबी के शिकार हुए और बच्चे परेशान हुए।
ये भी पढ़ें- Ujjain News: बाबा महाकाल की शाही सवारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ बड़ा हादसा, किस्मत से बची जान, देखें वीडियो