Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A constable saved the young man's life by administering CPR, and the young man recovered shortly after.
{"_id":"68cbf96e6294169ca70ab780","slug":"a-constable-saved-the-young-mans-life-by-administering-cpr-and-the-young-man-recovered-shortly-after-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3419220-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sheopur News: आरक्षक ने सीपीआर देकर युवक की बचाई जान, कुछ ही देर में मौत के मुंह से लौट आया शख्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sheopur News: आरक्षक ने सीपीआर देकर युवक की बचाई जान, कुछ ही देर में मौत के मुंह से लौट आया शख्स
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर Published by: श्योपुर ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 10:20 PM IST
Link Copied
श्योपुर जिले के गसवानी थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव में इंसानियत और फर्ज का ऐसा उदाहरण सामने आया, जिसने हर किसी को पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और मानवता पर गर्व करने को मजबूर कर दिया। सिद्धपुरा गांव में बर्तन बेचने के लिए आया युवक आशिक खान अचानक रास्ते में सीने में तेज दर्द से गिर पड़ा। स्थिति गंभीर होते देख मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत डायल 112 पुलिस वाहन को सूचना दी।
कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम में आरक्षक जगजीत कुशवाह चालक अवधेश और सोनू शर्मा मौजूद थे। उन्होंने हालात की नजाकत समझते हुए बिना कोई देरी किए आशिक खान को प्राथमिक उपचार देने का निर्णय लिया। आरक्षक जगजीत कुशवाह और उनके साथियों ने युवक को मौके पर ही सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। पुलिसकर्मियों की यह सूझबूझ और तत्परता रंग लाई और कुछ ही देर में युवक को होश आ गया।
इसके बाद पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए आशिक खान को विजयपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर ने बताया कि युवक को समय पर सीपीआर और तत्काल इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई। साथ ही डॉक्टर द्वारा भी युवक का चेकअप और उपचार किया गया। इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में इन पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जब भी मानवता और समाज सेवा की बात आती है तो पुलिस जवान सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। आशिक खान की जिंदगी बचाने वाले आरक्षक जगजीत कुशवाह और उनके साथी पुलिसकर्मी आज पूरे इलाके के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।