श्योपुर जिले के मानपुर स्थित त्रिवेणी संगम रामेश्वर धाम से भव्य कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने किया। क्षेत्रभर से आए करीब 5,000 श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। इस दौरान करीब 700 श्रद्धालु कांवड़ लेकर रवाना हुए, जो विभिन्न गांवों और कस्बों से गुजरते हुए विजयपुर क्षेत्र के प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।
यह कांवड़ यात्रा कुल 115 किलोमीटर लंबी है और इसका समापन 23 जुलाई को होगा। समापन दिवस पर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम नदी से लाए गए पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। छिमछिमा मंदिर विजयपुर अंचल की जनआस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। मंदिर परिसर में स्थित भगवान भालेनाथ का प्राचीन शिव मंदिर श्रावण मास में हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र होता है। यात्रा के दौरान ढोढर, वीरपुर और विजयपुर में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। साथ ही जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान, विश्राम और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई है। कई स्वयंसेवी संगठनों और ग्रामवासियों द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए भंडारे और स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
कागजों में नौरोजाबाद, हकीकत में गोरईया, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वाहन बिल को लेकर फर्जीवाड़ा
पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण का प्रतीक भी है। श्रद्धालुओं की संख्या और उनका उत्साह इस बात का प्रमाण है कि हमारे समाज में आज भी भक्ति और परंपराएं जीवंत हैं। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को छिमछिमा मंदिर में हजारों श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।