श्योपुर जिले के डाबीपुरा गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। इस दौरान युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है।
विजयपुर थाना पुलिस के अनुसार शिवपुरी जिले के गुरीच्छा गांव का एक युवक डाबीपुरा गांव की एक युवती से प्रेम करता था। जब वह युवती से मिलने उसके घर पहुंचा तो परिजनों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने युवक को दबोच लिया, उसके हाथ रस्सी से बांधे और लात-घूसों से जमकर पीटा।
ये भी पढ़ें- टेंडर रद्द, खूंटी पर टांगे नियम, साइंस हाउस को हर कदम पर पहुंचाया फायदा, ऐसे खेला गया करोड़ों का खेल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक रो रोकर माफी मांग रहा है और कह रहा है कि वह दोबारा कभी नहीं आएगा, लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आसपास खड़े लोग भी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बनाते और मोबाइल चेक करते नजर आए।
युवक की पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक वहां से जा चुका था। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है और युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Next Article
Followed