Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sidhi News: Villagers panic as tigress T-40 roams Baghela Resort area with her three cubs
{"_id":"6964c9c47ee7a2820500cd06","slug":"a-tigress-has-been-present-in-the-baghela-resort-area-for-13-days-and-the-forest-department-is-trying-to-drive-her-away-with-elephants-leaving-residents-terrified-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3833119-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: दहशत के साए में ग्रामीण, बघेला रिसोर्ट क्षेत्र में अपने तीन शावकों के साथ घूम रही है बाघिन टी-40","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: दहशत के साए में ग्रामीण, बघेला रिसोर्ट क्षेत्र में अपने तीन शावकों के साथ घूम रही है बाघिन टी-40
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Mon, 12 Jan 2026 08:16 PM IST
Link Copied
जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेबुहा स्थित बघेला रिसोर्ट के आसपास बाघिन टी-40 अपने तीन शावकों के साथ लगातार 13 दिनों से विचरण कर रही है। जनवरी की शुरुआत से ही बाघिन की मौजूदगी सामने आने के बाद से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के साथ-साथ रिसोर्ट से जुड़े कर्मचारी भी डर के साये में जीवन बिता रहे हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी बघेला रिसोर्ट के संचालक संतोष सिंह ने वन विभाग को दी थी। संचालक ने बताया था कि बाघिन अपने शावकों के साथ रिसोर्ट परिसर, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के खुले इलाकों में बार-बार नजर आ रही है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगातार निगरानी शुरू की गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाघिन टी-40 ने रिसोर्ट के आसपास एक गाय और एक भैंस का शिकार किया था। उनके अवशेष घटनास्थल के पास मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और अधिक बढ़ गया। बघेला रिसोर्ट का पिछला हिस्सा, पार्किंग जोन, स्विमिंग पूल के आसपास का क्षेत्र और खुला पार्क एरिया इन दिनों शावकों की चहलकदमी का मुख्य केंद्र बना हुआ है। विशेषकर रात के समय शावक बेखौफ होकर यहां दौड़ते और खेलते दिखाई देते हैं।
5 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे रिसोर्ट की पार्किंग में तीनों शावकों को खेलते हुए देखा गया था। उस समय रिसोर्ट के कुत्ते लगातार भौंकते रहे, जिससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ने के बाद से पर्यटकों ने रिसोर्ट आना बंद कर दिया है और कर्मचारी भी शाम होते ही अपने घर लौट जाते हैं। बीते 13 दिनों से पूरा इलाका लगभग सन्नाटे में डूबा हुआ है।
वन विभाग ने स्थिति को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। मझौली रेंज के रेंजर कैलास बामनिया ने बताया कि टी-40 एक फीमेल टाइगर है और उसके तीन शावक हैं। क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी की जा रही है। चार सदस्यों की विशेष टीम और गश्ती वाहन लगातार इलाके में तैनात हैं। अब वन विभाग ने हाथियों की मदद से बाघिन और उसके शावकों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है ताकि किसी भी तरह की जनहानि या नुकसान को रोका जा सके।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।