Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Expired medicines and the activities of a 'fake doctor' exposed; BMO raids medical store in Tikri, shop sealed
{"_id":"690b03867cfb00a1f80935d8","slug":"expired-medicines-and-the-activities-of-a-fake-doctor-exposed-bmo-raids-medical-store-in-tikri-shop-sealed-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3593968-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: एक्सपायरी दवा और ‘फर्जी डॉक्टर’ की करतूत उजागर, टिकरी का मेडिकल स्टोर बीएमओ ने कराया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: एक्सपायरी दवा और ‘फर्जी डॉक्टर’ की करतूत उजागर, टिकरी का मेडिकल स्टोर बीएमओ ने कराया सील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Wed, 05 Nov 2025 03:55 PM IST
Link Copied
सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत टिकरी में बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सुबह करीब 9:30 बजे कृष्णा मेडिकल स्टोर पर अचानक हुई छापेमारी में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। मौके पर एक्सपायरी दवाइयों की बिक्री और अवैध रूप से मरीजों का इलाज करते पाए जाने के बाद विभाग ने मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
छापेमार कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को दुकान से 20 से अधिक एक्सपायरी दवाइयां मिलीं, जिनका लोगों को वितरण किया जाना उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा गंभीर अपराध है। इससे भी बड़ी बात यह रही कि टीम ने मौके पर दो लोगों का इलाज चलते हुए पाया। जबकि नियमों के अनुसार मेडिकल स्टोर संचालक को केवल दवा बेचने की अनुमति होती है, इलाज करने या मरीज देखकर दवा लिखने का अधिकार केवल प्रमाणित डॉक्टर को होता है। इस प्रकार मेडिकल स्टोर में इलाज किया जाना कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
कार्रवाई के दौरान बीएमओ डॉ. संदीप शुक्ला स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार ऐसी कार्रवाइयां कर रहा है ताकि मेडिकल क्षेत्र में फैली अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके और लोगों में कानून पालन को लेकर जागरूकता व भय दोनों बने।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि मरीजों की जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं। जिन्हें दवा बेचने का अधिकार है, वे सिर्फ दवा ही बेचें और जिन्हें इलाज करने का अधिकार है, वही इलाज करें। भूमिकाओं का उलटफेर लोगों की जान खतरे में डालता है। प्रशासन ऐसे मामलों में सख्ती जारी रखेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।