टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जतारा-मऊरानीपुर मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने एक लोडिंग वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैरवार गांव निवासी नत्थू रैकवार अपनी पत्नी मंजू रैकवार के साथ मऊरानीपुर से सब्जी लेकर लोडिंग वाहन (टैक्सी) से वापस लौट रहे थे। जतारा थाना क्षेत्र में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मंजू रैकवार उछलकर वाहन से दूर जा गिरीं और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गईं। उन्हें सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से मंजू रैकवार को जतारा अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में नत्थू रैकवार भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही जतारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। वाहन और चालक की तलाश के लिए नाकाबंदी कराई जा रही है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों पर काल बनकर गुजरी तेज रफ्तार कार, दो की मौके पर हुई मौत, 20 घायल
गौरतलब है कि जतारा क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। महज चार दिन पहले जतारा बाईपास पर एक डंपर ने टैक्सी को टक्कर मार दी थी, जिसमें सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भारी वाहनों की रफ्तार पर प्रभावी नियंत्रण नहीं लग पा रहा है, जिससे लोगों में भय और नाराजगी बढ़ती जा रही है।