राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और झुंझुनूं पुलिस के द्वारा संगठित अपराध पर रोक के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत करीब 200 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने करीब 15 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़ा। पुलिस को कुछ हथियार भी मिले हैं। फिलहाल अभी इन्वेस्टिगेशन जारी है।
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आज एजीटीएफ ADG दिनेश एमएन के निर्देश पर यह ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें एजीटीएफ और पुलिस की 12 टीम शामिल रही। इन टीमों में 100 पुलिसकर्मी और 100 AGTF के जवान शामिल रहे। इसके अलावा ERT टीम के जवान भी शामिल रहे।
पढ़ें: ऊकाली घाटी में पैंथरों की दस्तक, ग्रामीण रातभर कर रहे मवेशियों की रखवाली; लोगों में डर का माहौल
जिन्होंने जिले के सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी सहित कई इलाकों में हार्डकोर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी। इस ऑपरेशन के दौरान हार्डकोर अपराधी अनिल के भाई विक्रम गुर्जर को 28 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। हार्डकोर अपराधी संजय के आवास से उसके भाई निखिलेश के पास एक पिस्टल मिली है। साथ ही तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
हथियार और कारतूस मिलने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा भी विक्रम गुर्जर, श्रवण के ठिकानों पर भी दविश दी गई है। यहां से भी कई बदमाशों को डिटेन किया गया है। जिसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि संगठित अपराध हो या अन्य कोई भी अपराध, किसी भी हाल में अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी। जिससे कि संगठित अपराध पर अंकुश लग सके।