{"_id":"66e2cc4e3d03f962ee019478","slug":"farmers-were-rescued-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2096819-2024-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh: धसान नदी के टापू पर फंसे दो किसानों का रेस्क्यू, एनडीआरएफ की टीम ने 40 घंटे के बाद पाई सफलता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh: धसान नदी के टापू पर फंसे दो किसानों का रेस्क्यू, एनडीआरएफ की टीम ने 40 घंटे के बाद पाई सफलता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 12 Sep 2024 08:52 PM IST
जिले के कुडीला पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले धसान नदी के टापू पर मंगलवार की शाम दो किसान फंस गए थे, जिनका गुरुवार की दोपहर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। टीकमगढ़ एसडीएम संजय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर में यह दोनों किसान अपने खेतों की रखवाली के लिए गए थे, लेकिन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण दोनों किसान फंस गए थे।
बुधवार की सुबह प्रशासन को जानकारी लगी थी और प्रशासन के आला अधिकारियों और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू करने का प्रयास किया था, लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू नहीं कर पाए थे। इसके बाद टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा था और हेलीकॉप्टर की मदद मांगी थी। इसके बाद शाम होने के कारण हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं हो सका, इसके बाद ग्वालियर स्थित एनडीआरफ के ऑफिस में पत्र भेजा गया, जहां से स्वीकृति मिलने के बाद गुरुवार की सुबह करीब 12 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके स्थल पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किसानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एसडीएम ने बताया कि यह दोनों किसान चंदेरी गांव के रहने वाले हैं जो अपनी फसलों की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे, तभी नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वह टापू पर फंस गए थे।
बानसूजारा बांध के गेट खुलने से बढ़ा था जलस्तर
एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि बान सुजारा बांध का गेट खुलने से जलस्तर बढ़ गया था। जिसके चलते दोनों किसान नदी में फंस गए थे। इसके बाद गुरुवार की दोपहर प्रशासन द्वारा रेस्क्यू करके उनको सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। एनडीआरएफ की टीम पन्ना में एक रेस्क्यू करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही उन्हें टीकमगढ़ के लिए पॉइंट मिला तो गुरुवार की सुबह वह टीम टीकमगढ़ पहुंची फिर इसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।