टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव के परिवार पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दवाब डाला जा रहा है जब यह मामला हिंदू संगठनों के पास पहुंचा तो उन्होंने थाने में हंगामा कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक युवक को धर्म परिवर्तन के लिए धमकी देने का मामले सामने आया है। पीड़ित ने बुधवार को बड़ागांव धसान थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन दिया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
ये भी पढ़ें- हरे बक्से में कैद था खौफनाक सच, भांजा ही निकला कातिल; पहले मिटाई हवस फिर मौसी को उतारा मौत के घाट
समर्रा गांव निवासी राकेश साहू पिता ध्यानी प्रसाद साहू ने बताया कि वह वर्तमान में बड़ागांव में किराए के मकान में रहता है। चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार को रिजवान खान पिता रसूल खान निवासी बड़ागांव धसान ने धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी। वह लगातार 6 माह से धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। एक दिन पहले बीती पंप हाउस के पास अजित जैन की दुकान के पास ठेला लगाए था। इसी दौरान चार पहिया छोटा हाथी लगाकर मेरे साथ गाली-गलौज की और मारपीट के लिए आमादा होकर ठेला निकलने से मना किया। मुझसे कहा गया कि मैं तुमसे कब से कह रहा हूं कि इस गांव में अगर तुम्हें रहना है तो मुसलमान बनकर रहना होगा। तुम धर्म परिवर्तन कर लो, नहीं तो परिवार सहित तुम्हें जान से मार डालूंगा। शिकायत में उल्लेख किया गया कि रिजवान खान के साथ दो लड़के और थे। जिन्हें मैं पहचानता नहीं हूं। पीड़ित ने कहा कि धमकी के बाद डर से ठेला नहीं लगाया है। राकेश साहू ने स्वयं और परिवार को जान का खतरा बताया।
ये भी पढ़ें- अब मछली और कछुए ने कराया डिजिटल अरेस्ट, फौजी की पत्नी को 21 दिन तक डराया फिर हड़प लिए पांच लाख
बुधवार को घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। बड़ागांव थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने कहा कि शिकायती आवेदन मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
Next Article
Followed