टीकमगढ़ से लगे निवाड़ी जिले के ओरछा से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां लोगों के इलाज के लिए बने अस्पताल में अब वेब सीरीज़ की शूटिंग हो रही है। जी हां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा इन दिनों फिल्म सेट में बदल चुका है। अस्पताल के वार्ड से लेकर ओपीडी तक कैमरे, लाइट और शूटिंग का सामान भरा पड़ा है। रात 12 बजे तक शूटिंग जारी रहती है।
जहां मरीजों के इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए, वहां फिल्मी कलाकार और कैमरा मैन घूमते नजर आते हैं। अस्पताल में शूटिंग से मरीजों को परेशानी हो रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर किसी वक्त इमरजेंसी आ जाए तो मरीज का क्या होगा? गंभीर बात यह है कि अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए होते हैं, न कि मनोरंजन और फिल्मी शूटिंग के लिए।
ये भी पढ़ें- RSS पथ संचलन: वक्फ बोर्ड चेयरमैन को जान से मारने की धमकी, पथ संचलन का किया था स्वागत; केस दर्ज
ओरछा का यह मामला प्रशासन की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं, इस मामले को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि शूटिंग की अनुमति वरिष्ठ कार्यालय डीएम ऑफिस से दी गई है। मेरे कार्यालय से अस्पताल में किसी भी तरह की शूटिंग की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है।
अब बड़ा सवाल यह है कि जब खुद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई, तो ऐसे में डीएम ऑफिस से अनुमति देना कहां तक उचित है?