Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain Kartik Mela: A unique tradition at the Kartik Mela, the fair was inaugurated by feeding gulab jamuns to
{"_id":"690728c70dd1614c2a030ac7","slug":"ujjain-kartik-mela-a-unique-tradition-at-the-kartik-mela-the-fair-was-inaugurated-by-feeding-gulab-jamuns-to-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain Kartik Mela : कार्तिक मेला में अनूठी परंपरा, गधों को गुलाब जामुन खिलाकर किया मेले का श्रीगणेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain Kartik Mela : कार्तिक मेला में अनूठी परंपरा, गधों को गुलाब जामुन खिलाकर किया मेले का श्रीगणेश
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Sun, 02 Nov 2025 03:18 PM IST
उज्जैन के बड़नगर रोड पर लगे पारंपरिक कार्तिक मेले में इस बार भी एक अनोखी परंपरा ने सबका ध्यान खींच लिया। मेले का शुभारंभ गधों की पूजा और उन्हें गुलाब जामुन खिलाने की अनूठी रस्म के साथ किया गया। मिठास और परंपरा के इस संगम ने मेले में आए लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में पार्षद कैलाश प्रजापत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने विधिवत पूजा कर मेले की शुरुआत की।
यह अनोखा गधों का मेला प्रदेशभर में प्रसिद्ध है, जहां हर साल विभिन्न जिलों से गधा व्यापारी अपने गधों को बेचने और खरीदने के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में व्यापारी उज्जैन की धरती पर जुटे। आयोजनकर्ताओं मनोज बाबूलाल प्रजापत और राकेश प्रजापत ‘गधे वाला’ ने बताया कि इस वर्ष गधों की कीमतें 2000 से 8000 रुपये तक जा रही हैं। हालांकि आधुनिकता के युग में गधों का उपयोग कम हो गया है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में वे आज भी सामान ढोने का प्रमुख साधन बने हुए हैं।
मेले में प्रदर्शित गधों की एक खासियत यह रही कि उन्हें आकर्षक नाम दिए गए हैं — जैसे सलमान, शाहरुख, ऐश्वर्या, जैकलिन, शबनम और शबाना। इन नामों ने मेले में हास्य और मनोरंजन का माहौल बना दिया और दर्शकों के बीच गधों को देखने की होड़ मच गई।
मनोज बाबूलाल प्रजापत का कहना है कि यह मेला कार्तिक पूर्णिमा से पहले हर साल आयोजित किया जाता है और इसे प्रजापत समाज वर्षों से निभाता आ रहा है। यह आयोजन न सिर्फ एक परंपरा का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण जीवन से जुड़े श्रम और सरलता की संस्कृति को भी जीवंत करता है। इस बार भी व्यापारी और दर्शक अच्छी बिक्री और उत्साहपूर्ण माहौल की उम्मीद में मेले का आनंद ले रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।