देवास गेट थाना क्षेत्र के होटल श्री दर्शन में रुके एक युवक और युवती की संदिग्ध गतिविधियों के चलते जागरूक होटल संचालक ने तुरंत पुलिस और स्थानीय समाज को सूचना दी। जांच के दौरान यह मामला लव जिहाद का निकला। पुलिस पूछताछ में पता चला कि भोपाल निवासी साहिल अहमद ने फ्री फायर गेम के माध्यम से जबलपुर की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उज्जैन मिलने के लिए बुलाया। युवती अपने माता-पिता को बिना बताए उज्जैन पहुंच गई।
होटल संचालक की सतर्कता के कारण युवती की संदिग्ध गतिविधि तुरंत संज्ञान में आई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। उज्जैन में वर्षों से ऐसे मामले देखने को मिलते रहे हैं, लेकिन यह पहला प्रकरण है जिसमें होटल व्यवसायी ने युवती को भयभीत अवस्था में देखकर पुलिस को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- Jaipur: कन्हैयालाल के परिवार को अब तक क्यों नहीं मिला न्याय? अमित शाह के राजस्थान दौरे पर गहलोत का निशाना
इस दौरान छापेमारी और मामले की जांच में अर्जुन भदोरिया, रितेश माहेश्वरी, दिनेश मकवाना, राहुल सिसोदिया, राकेश जैन, सौरभ तावर, प्रणव व्यास, अगम्य उपाध्याय, निशिराज चौहान, हेमंत सोनी सहित मालीपुरा क्षेत्र के व्यवसायी और हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।