अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा ने रविवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की पूजा की। इस दौरान जयाप्रदा ने अभिनेता धर्मेंद्र के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और जनता का उन पर विश्वास बताया।
मीडिया से बातचीत में जयाप्रदा ने कहा कि महाकाल के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता। उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत को मोदी की गारंटी और जनता का विश्वास बताया। जयाप्रदा ने कहा कि जनता चाहती है कि एनडीए सरकार सत्ता में रहे। उन्होंने धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की। जयाप्रदा ने महाकाल मंदिर समिति द्वारा की गई दर्शन व्यवस्था की सराहना की। मंदिर प्रशासन की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने उन्हें प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- कार्तिक-मार्गशीर्ष माह की राजसी सवारी कल, श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में देंगे दर्शन
नंदी के कान में कही मनोकामना
पूर्व सांसद जया प्रदा ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद नंदी की भी पूजा की और उनके कान में अपनी मनोकामना भी कही। माना जाता है कि नंदी के कान में अपनी इच्छा जाहिर करने से वह पूरी हो जाती है।
बाबा महाकाल बड़े दयालु हैं
जया अक्सर महाकाल के दर्शन के लिए आती रहती हैं। इससे पहले वे जब यहां आई थीं। उस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा महाकाल बड़े दयालु हैं, जो कि सभी की समस्याओं को हल करने के साथ सभी को मनवांछित फल प्रदान करते हैं।

महाकाल मंदिर में अभिनेत्री जयाप्रदा
महाकाल मंदिर में अभिनेत्री जयाप्रदा
नंदी के कानों में अपनी मनोकामना कहतीं जयाप्रदा