Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: Illegal trade of Chinese kite string exposed in Ujjain ahead of Makar Sankranti.
{"_id":"6940b80f219bf364a506afc6","slug":"china-string-coming-from-indore-children-provided-clues-police-arrested-five-caught-47-reels-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3739691-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: मकर संक्रांति से पहले उज्जैन में चाइना डोर का अवैध व्यापार उजागर, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: मकर संक्रांति से पहले उज्जैन में चाइना डोर का अवैध व्यापार उजागर, पांच गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 10:29 AM IST
Link Copied
मकर संक्रांति पर्व आने के पहले ही शहर में चोरी छुपे जानलेवा चाइना डोर का व्यापार शुरू हो चुका है। वैसे तो इस डोर को बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग रुपये कमाने की अंधी दौड़ में इस व्यापार को कर रहे थे। चिमनगंज थाना पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उसके बाद उनकी निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। चाइना डोर का व्यापार करने वाले इन लोगों के पास से लगभग 32 हजार कीमत के 47 चाइना रील जब्त की गई है।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि शिवांश एलिगेंस सोसायटी मार्ग पर चायना डोर का अवैध व्यापार करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद आरोपियों को क्षेत्र में जुलूस के रूप में घुमाया गया, ताकि आमजन में जागरूकता फैले और अवैध गतिविधियों पर सख्त संदेश जाए। सभी आरोपियों के पास वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं पाए गए, जिससे कलेक्टर उज्जैन के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन प्रमाणित हुआ।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 223(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
चिमनगंज थाना पुलिस ने मनीष कुकरेजा पिता ओमप्रकाश कुकरेजा 23 साल निवासी सीपी भार्गवनगर से 12 गट्टे, हर्ष बारोड़ पिता आलोक बारोड़ 20 साल निवासी रामीनगर से 6 गट्टे और न्यू इंदिरानगर निवासी नाबालिग से 6 नाइलोन गट्टे जब्त किए, जबकि देसाईनगर निवासी प्रताप सिंह तोमर पिता किशोर सिंह तोमर 25 साल से 15 गट्टे मिले। महाकाल सिंधी कॉलोनी निखिल पिता प्रेम बिहार चंदानी 18 साल से नीलगंगा पुलिस ने 8 गट्टे जब्त किए हैं।
घातक है चाइना डोर
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि प्रतिबंधित चाइना डोर का उपयोग व विक्रय न करें, क्योंकि यह मानव जीवन और पक्षियों के लिए अत्यंत घातक है, तथा ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।