उज्जैन के महिदपुर में एक डॉक्टर ने इलाज के लिए आई एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी, तो डॉक्टर अपने परिवार के साथ मौके से गायब हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना उज्जैन जिले के महिदपुर की है। जहां रतलाम की रहने वाली 14 साल की एक किशोरी दो साल से अपने मामा के साथ ग्राम खोरिया सुमरा में रहकर सरकारी हाईस्कूल में 10वीं की पढ़ाई कर रही है। पेट दर्द होने पर वह अपने मामा के साथ महिदपुर के सरकारी अस्पताल के सामने डॉ. विमल पाठक के धनवन्तरी क्लिनिक पर इलाज कराने गई थी।
किशोरी के मामा उसे डॉक्टर के क्लीनिक तक ले गए और खुद नीचे मेडिकल स्टोर पर बैठ गए। डॉक्टर पाठक किशोरी की ऊपर क्लीनिक में जांच कर रहे थे, तब उन्होंने उसके साथ अश्लील हरकत की। घबराकर किशोरी वहां से बाहर आ गई। बाद में घर पहुंचकर उसने अपनी मामी को सारी घटना बताई।
ये भी पढ़ें- MP: फिजूलखर्ची, भू-आवंटन व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर गरजीं उमा भारती, बढ़ती आर्थिक असमानता पर व्यक्त की चिंता
मामी से घटना की जानकारी मिलने पर किशोरी के मामा और मामी उसे लेकर थाने पहुंचे। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉ. विमल पाठक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच, आरोपी डॉक्टर अपने पूरे परिवार के साथ वहां से फरार हो गया। पुलिस अब डॉक्टर की तलाश में जुटी हुई है। याद रहे कि महिदपुर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम आरोपी डॉक्टर की तलाश में जुट गई है। हालांकि, आरोपी का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही डॉक्टर को गिरफ्तार कर लेंगे।