Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: A young man created a fake photo of the Mahakal temple's sanctum using AI.
{"_id":"6940d6a0c518798f990d452a","slug":"fake-photo-mahakals-sanctum-sanctorum-created-ai-priests-made-this-demand-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3739696-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain Mahakal: फिर AI तकनीक का दुरुपयोग, महाकाल मंदिर के पुजारियों में नाराजगी; जानें क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain Mahakal: फिर AI तकनीक का दुरुपयोग, महाकाल मंदिर के पुजारियों में नाराजगी; जानें क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 09:51 AM IST
आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हर कोई करना चाह रहा है। टेक्नोलॉजी जिस प्रकार लोगों के लिए सहायक हो रहा है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इसका दुरुपयोग कर करने लग जाते हैं। आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो ऐसी सामने आती है, जिसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता है। महाकाल मंदिर से जुड़ा ऐसा ही एक आपत्तिजनक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फर्जी एआई फोटो को बाद अब हंगामा मच गया है। युवक ने एआई तकनीक की मदद से अपने आपको महाकाल मंदिर के गर्भगृह में मौजूदगी दिखाई। सोश्यल मीडिया पर वायरल दो तस्वीरों में युवक कभी शिवलिंग के पास बैठा दिखाई दे रहा है, तो कभी शिवलिंग के पास पाटे पर बैठा हुआ दिख रहा है, जहां बैठने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारियों को होता है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें सामने आते ही मंदिर से जुड़े पुजारियों मे नाराज़गी जताई है।
एफआईआर दर्ज करने की भी मांग उठी
महाकाल मंदिर के पुजारी पं महेश पुजारी ने इस कृत्य पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि इस प्रकार के फर्जी फोटो लोगों को भ्रमित कर सकते हैं और देश-दुनिया में देखने वाले लोग युवक को पुजारी समझ बैठेंगे। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला और मंदिर की गरिमा के खिलाफ बताया। पुजारियों ने शासन-प्रशासन और मंदिर समिति से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग उठी है।
सकारात्मक कार्यों के लिए हो सोशल मीडिया का उपयोग
पुजारियों का कहना है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल को सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता का माध्यम नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा है कि सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक कार्यों के लिए करें न कि धार्मिक स्थलों, परंपराओं और संतों की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।