उज्जैन के घौंसला मे मनकामेश्वर महादेव की राजसी सवारी में विवादित झांकी शामिल करने की बात पर हंगामा हो गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ हिन्दूवादी कार्यकर्ता एकत्रित हो गये। पुलिस ने समझाईश के बाद मामला शांत किया और झांकी की अनुमति नहीं होने पर उसे शामिल करने से रोक दिया। महिदपुर तहसील के ग्राम घौंसला में मनकामेश्वर महोदव मंदिर से राजसी सवारी निकाली जा रही थी। उसी दौरान घट्टिया की ओर से एक झांकी सवारी में शामिल होने के लिये लाई गई।
झांकी में कथित विवादित दृश्य में एक युवती का शव फ्रीज में दिखाया जाकर लवजिहाद के रूप में प्रदर्शित किया गया था। इस झांकी की सूचना तत्काल पुलिस के पास तक पहुंच गई। झांकी निकालने वालो ने यह झांकी निकालने की कोई परमिशन नहीं ली थी जिसके चलते एएसपी मयूर खंडेलवाल, एसडीओपी जेंडेन लिंगजेरपा (आईपीएस), डीएसपी भारतसिंह यादव और झारडा थाना प्रभारी आनंद भाबोर मौके पर पहुंच गये। झांकी की अनुमति नहीं होने पर उसे रोका गया। तभी ग्रामीणों के साथ हिन्दूवादी कार्यकर्ता और सवारी में शामिल लोग भी एकत्रित हो गये। झांकी में कई स्लोगन लिखे गये थे। थाना प्रभारी भाबोर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की मौजदूगी में झांकी को सवारी में शामिल होने से रोका गया और लोगों को समझाईश दी गई। करीब एक घंटे में मामला शांत कर झांकी को हटवा दिया गया।
यह था झांकी में....
सवारी में लवजिहाद को लेकर एक झांकी बनाई गई थी, जो कि सवारी में निकाली जा रही थी। लवजिहाद की झांकी में प्रतीकात्मक रूप से एक लड़की को फ्रिज में काट कर बताया गया और केरला स्टोरी सहित अन्य स्लोगन बैनर पर लिखे गए थे।
समझाइश के बाद झांकी को हटाया
स्थिति बिगड़ते देख एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल, एसडीओपी जेंडेन लिंगजेरपा, डीएसपी भारतसिंह यादव और झारड़ा थाना प्रभारी आनंद भाबोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और माहौल शांत करवाया। पुलिस की समझाइश के बाद लोगों ने झांकी को हटा दिया। इसके बाद भगवान श्री मनकामेश्वर की शाही सवारी दोबारा मंदिर की ओर रवाना की गई।
ऐसे निकल रही थी सवारी- फोटो : credit
ऐसे निकल रही थी सवारी- फोटो : credit
ऐसे निकल रही थी सवारी- फोटो : credit