लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दशहरा मैदान में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 4,000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर से प्रसारित रेडियो कार्यक्रम के निर्देशानुसार एक साथ सूर्य नमस्कार किया।
मुख्यमंत्री के संदेश का हुआ प्रसारण
जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित योग एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विधायक से लेकर अफसर तक रहे मौजूद
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, संजय अग्रवाल, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमठ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक सूर्य नमस्कार की 12 क्रियाओं को तीन बार पूर्ण किया।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में पहली बार ड्रगलेस टच थेरेपी से हुआ रोगों का उपचार, 400 लोगों ने उठाया लाभ
राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
रेडियो से प्रसारित निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय पर विद्यार्थियों ने अनुशासन के साथ सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का संदेश दिया।