{"_id":"67a44db7faf9791f340eb67c","slug":"horrific-road-accident-three-killed-two-injured-near-zero-dhaba-umaria-news-c-1-1-noi1225-2598724-2025-02-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria Road Accident: दो ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria Road Accident: दो ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Thu, 06 Feb 2025 12:41 PM IST
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 पर जीरो ढाबा के पास बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, शहडोल की ओर से आ रहा (MP-18-GA-3025) और उमरिया की ओर से आ रहा (MP-18-GA-5791) ट्रक जीरो ढाबा के पास आमने सामने से टकरा गए। हादसे में उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक में सवार दो महिलाओं और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान युवती जीवित थी और दर्द से कराह रही थी। लेकिन, एम्बुलेंस के करीब दो घंटे बाद पहुंचने से उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिसे उसने भी दम तोड़ दिया।
घायलों को उमरिया जिला अस्पताल रेफर किया गया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर लगे जाम को हटवाया। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उमरिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्ति में जुटी हुई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।